बाइपास पर लगा भीषण जाम

न्यू बाइपास पर रविवार की सुबह भीषण जाम लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:31 AM

संवाददाता, पटना न्यू बाइपास पर रविवार की सुबह भीषण जाम लग गया. हालत यह हुई कि जीरो माइल से लेकर सिपारा तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सिपारा की ओर से जीरो माइल आने वाले लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भीषण जाम को देख छोटे वाहन चालक बाइपास से सटे संपर्क पथ में घुस गये, जिसके कारण 90 फुट, जगनपुरा, संजय नगर, खेमनीचक, ट्रांसपोर्ट नगर समेत शहरी इलाकों में भी जाम लग गया. भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस आनन-फानन में भारी वाहनों को मसौढ़ी की ओर डायवर्ट करने लगी. जाम में फंसे जय प्रकाश ने बताया कि सुबह से दोपहर एक बजे तक जाम की समस्या बनी रही. हालांकि रविवार होने से शहरी इलाकों में दबाव का असर नहीं दिखा. बाइपास पर जाम में कई जगहों पर एंबुलेंस भी फंसे रहे. यही नहीं, कई पदाधिकारियों की गाड़ी भी फंस गयी. पदाधिकारी के बॉडीगार्ड जाम छुड़ाने में जुटे थे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी जाम से नहीं निकल सके. थक-हार कर बॉडीगार्ड फिर गाड़ी में जाकर बैठ गये. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि अनिसाबाद मोड़ से जीरो माइल आने में घंटों लग जा रहा है. हाजीपुर या बख्तियारपुर की ओर जाने वाले लोग घंटों जाम में फंस कर सफर कर रहे हैं. एक ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि भारी वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण जाम की समस्या अधिक हो रही है. बिहटा. पटना-शाहाबाद को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर बिहटा से आरा और छपरा तक विगत कई महीनों से जाम की समस्या चल रही है. रविवार को भी सुबह से देर रात्रि तक भीषण जाम लगा रहा. बालू लदे हजारों ट्रकों के साथ साथ कुंभ जाने और आने वाले वाहन, लगन-विवाह में आने जाने वाले वाहन सहित हजारों बड़े छोटे वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण पटना-शाहाबाद को जोड़ने वाली सड़कों पर जाम के कारण लोगों को परेशान उठानी पड़ी. बिहटा से आरा की लगभग 26 किलोमीटर की दूरी तय करने में चार से छह घंटे तक का समय लग जा रहा है. रविवार को बिहटा की सड़कों पर जाम इस कदर था कि पैदल जाना भी दूभर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version