धरने पर बैठे किसानों को हटाने गये सीओ से हुई नोकझोंक
भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क के निर्माण को ले फतुहा प्रखंड के जातीय पंचायत के भेड़गामा गांव में अपनी जमीन को उचित मुआवजे की मांग को ले किसान धरने पर हैं.
प्रतिनिधि, फतुहा
भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क के निर्माण को ले फतुहा प्रखंड के जातीय पंचायत के भेड़गामा गांव में अपनी जमीन को उचित मुआवजे की मांग को ले धरने पर बैठे किसानों को गुरुवार को उठाने बुल्डोजर लेकर गौरीचक थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे फतुहा सीओ को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. धरने पर बैठे किसानों से सीओ का कहना था कि भारत माता परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता बनाने की जरूरत है. आप लोग रास्ता बनाने के लिए धरना से कुछ देरी के लिए हट जाएं तो अच्छा रहेगा. पर बुलडोजर को अपनी तरफ आते देख धरने पर बैठे सभी किसान जमीन पर लेट गये और बुल्डोजर को आगे नहीं बढ़ने दिया. सीओ फतुहा और किसानों के बीच करीब एक घंटे तक बहस व नोक झोंक हुई और बुल्डोजर को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. किसानों का कहना था कि जबतक किसानों के अधिकृत जमीन का उचित मुआवजा देने की घोषणा सरकार नहीं करेगी तबतक रास्ता बनने नहीं दिया जाएगा.
धरने का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी श्री देव कुमार मुखिया ने कहा कि जबतक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा.सीओ ने सभी किसानों को एसडीओ के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया और बुल्डोजर लेकर वापस लौट गए. धरने को मनीष कुमार, रवीन्द्र सिंह,अरुण सिंह, धर्मवीर कुमार, मुन्ना चौहान आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है