दानापुर. अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भीषण गर्मी में गर्भवती महिलाएं जांच कराने के लिए घंटे तक इंतजार करना पड़ा. यही नहीं वहां लगे चार पंखे में एक खराब रहने के कारण गर्भवती महिलाएं अपने पुर्जा से ही हवा लेने को विवश थीं. कुर्सी कम रहने के कारण आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं अस्पताल के फर्स में बैठी हुई थीं. दीघ की अनु देवी, चांदमारी की निभा देवी समेत आदि ने बताया कि उमस भरी गर्मी में पंजीकरण कराने के लिए काउंटर पर लाइन में लगना पड़ रहा है और जांच कराने के लिए भी कतार में लगाना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी में पंखे से समुचित हवा नहीं मिला रही है. एक पंखा खराब पड़ा है. साथ ही शिविर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं थी. गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था तक नहीं थी. जबकि पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना शिविर लगाने के लिए विभाग से फंड आता है. जिसमें मरीजों को नाश्ता, पेयजल व शीतल पानी बोतल समेत आदि का व्यवस्था करना रहता है. परंतु शिविर में मरीजों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं नजर आयी. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ निभा मोहन ने बताया कि पीएम मातृत्व योजना के तहत अस्पताल में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. डाॅ मोहन ने बताया कि एक पंखा खराब है. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर खोला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है