संवाददाता, पटना
पटना नगर निगम द्वारा मिशन टोटल सेग्रिगेशन के तहत ड्राइवर, हेल्पर एवं मोबिलाइजर ( स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह पहल पटना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एएन कॉलेज में किया जा रहा है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आम जनों को सूखा गीला अलग कर देने के लिए प्रेरित किया जायेगा. अभियान के लिए पूर्व में शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं सामाजिक संस्थाओं को प्रशिक्षित किया गया है. पटना नगर निगम द्वारा मिशन टोटल सेग्रिगेशन को आम जन तक पहुंचाने के लिए निगम कर्मियों का क्षमता वर्धन एवं जागरूकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को बैच वार बांटा गया है. ये सभी दिन में अपना कार्य समाप्त कर शाम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित न हो.
ड्राइवरों, हेल्पर एवं मोबिलाइजर की हो रही है ट्रेनिंग : ड्राइवरों एवं हेल्पर को स्वच्छता सर्वेक्षण, गाड़ी की लगातार सफाई, सूखा गीला कचरा अलग अलग कलेक्ट करने, गाड़ी का रूट मैप, खुले में कचरा फेंकने एवं सुखा गीला कचरा अलग करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. 80 कर्मियों के बैच के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है. चार रूम में चार ट्रेनर द्वारा 320 व्यक्तियों को एक साथ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में शामिल विषय
कचरे का वर्गीकरण
सुखा और गीला कचरा अलग करने के तरीके
कचरा संग्रहण और परिवहन
कचरा के निष्पादन के तरीके
कचरे का पुनर्चक्रण
लॉग बुक के अनुसार रूट मैप तैयार करना
आम जन सुखा गीला कचरा अलग दे रहे या नहीं नोट करना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है