क्षेत्र दौरे में सभी दलों के नेता-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे केंद्र-बिहार सरकार के मंत्री
मुख्यमंत्री आवास में हुई एनडीए दलों की साझा बैठक में सहमति बनी कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के मंत्री क्षेत्र के दौरान सिर्फ अपने दल नहीं, बल्कि सभी एनडीए दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इससे इन दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा, जिससे वे वोटरों को एनडीए के पक्ष में अधिक मजबूती के साथ प्रेरित कर सकेंगे.
संवाददाता, पटना.
मुख्यमंत्री आवास में हुई एनडीए दलों की साझा बैठक में सहमति बनी कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के मंत्री क्षेत्र के दौरान सिर्फ अपने दल नहीं, बल्कि सभी एनडीए दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इससे इन दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा, जिससे वे वोटरों को एनडीए के पक्ष में अधिक मजबूती के साथ प्रेरित कर सकेंगे. बैठक में सभी पांच दलों के जिलाध्यक्षों को आपसी कोर्डिनेशन के साथ काम करने को कहा गया. स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कोई भी गठबंधन लाइन के बाहर जाकर काम नहीं करेंगे. केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा बिहार को लेकर चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं से लोगों को जोड़ेंगे तथा उसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे. पूर्ववर्ती सरकारों के समय बिहार की स्थिति की चर्चा भी करेंगे.बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूरा एनडीए एकजुट है और ना केवल आने वाले चारों विधानसभा सीट पर उप चुनाव में एनडीए जीतेगा बल्कि 2025 मे भी एनडीए की ही जीत होगी.
भाजपा विधायक जनक राम ने कहा कि 2025 में 225, एक बार फिर से नीतीश.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है