चौसा में चार को होगा विरोध मार्च, जुटेंगे किसान नेता
अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि बुधवार को बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर मुआवजे के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को कहर बरपाया.
संवाददाता, पटना अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि बुधवार को बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर मुआवजे के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को कहर बरपाया. फर्जी मुकदमे के ओट में उनके घरों को कुर्की- जब्ती करने के नाम पर लूट मचाया और गांव में किसानों पर लाठियां बरसायीं. उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर अंकुश नहीं लग पाया, तो राज्य स्तरीय आंदोलन होगा. संयुक्त किसान मोर्चा बिहार इकाई ने खिलाफ चार सितंबर को बक्सर में भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा को लेकर विरोधी मार्च का आयोजन करने का निर्णय लिया है.इसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, अखिल भारतीय किसान सभा (केनिंग लेन) के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन, क्रांतिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन पाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व काराकाट विधायक अरुण सिंह, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह के अतिरिक्त कई राज्य स्तरीय किसान नेता भाग लेंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है