– 15 नवंबर से पहले खेल मैदानों के प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति कराने का आदेश
– ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने राज्य के सभी डीएम व डीडीसी को भेजा पत्र
संवाददाता, पटना
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य के सभी पंचायतों में करीब 10 हजार खेल मैदान बनेंगे. बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक बनाये जायेंगे. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीएम व डीडीसी को 15 नवंबर तक प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति करा लेने का निर्देश दिया है. राज्य के मनरेगा से प्रत्येक पंचायत में आठ फीट का रनिंग ट्रैक बनेगा. इसका सुझाव मुंगेर के डीडीसी ने दिया था. इस सुझाव को भी पूरे राज्य में लागू करने का सचिव ने राज्य के सभी डीएम व डीडीसी को निर्देश दिया है. मधुबनी डीडीसी की ओर से अर्थेन गैलरी निर्माण किये जाने के सुझाव को भी राज्यभर में लागू करने का निर्देश दिया गया है. इससे खेल संरचना का अधिक उपयोग हो सकेगा. 60:40 के अनुपात में खेल मैदान और मनरेगा की अन्य योजनाओं को संचालित करने का निर्देश दिया गया है. मनरेगा से पशु चारा संरचना का भी होगा निर्माण
सहकारी दुग्ध समितियों को भी पशु शेड मिलेगा. सचिव ने योग्य लाभुकों को मनरेगा के नियमों के तहत पशु शेड देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पशु चारा के लिए संरचना निर्माण भी अब मनरेगा से कराया जा सकेगा. अजोला पशु चारा संरचना, वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप कम्पोस्ट पिट का निर्माण मनरेगा से कराया जा सकेगा.
शराब, ताड़ी का धंधा छोड़ने वालों को मिलेगा पशु शेड
सतत् योजना में शामिल लाभुकों को बकरी, मुर्गी व सूअर शेड के साथ दूसरे पशुओं के लिए शेड का निर्माण भी मनरेगा से होगा. इस योजना में शराब, ताड़ी का धंधा छोड़ने वाले लोग बहुतायत संख्या में शामिल हैं. ऐसे लाभुकों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को ऐसे लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है