नगर निकायों में नगर प्रबंधक के 388 पदों पर होगी नियुक्ति

नगर विकास एवं आवास विभाग ने सूबे के शहरी निकायों में नगर प्रबंधक के 388 पदों पर नियमित नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:29 AM

संवाददाता, पटना

नगर विकास एवं आवास विभाग ने सूबे के शहरी निकायों में नगर प्रबंधक के 388 पदों पर नियमित नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया है. यह नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी. इसके लिए विभाग के स्तर पर सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी गयी है. लेकिन, नियमित नियुक्ति में लगने वाले समय और हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए विभाग ने नियमित नियुक्ति होने तक नगर प्रबंधक के 163 पदों पर संविदा आधारित नियोजन करने का निर्णय लिया है. इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है.

163 पदों पर 2019 से ही संविदा नियुक्ति की चल रही प्रक्रिया : विभाग ने बताया कि नगर प्रबंधक के रिक्त 163 पदों पर संविदा नियोजन को लेकर दिसंबर 2019 में ही बीसीइसीइ (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा) को अधियाचना भेजी गयी थी. इसके आलोक में बीसीइसीइ ने कुल रिक्तियों के पांच गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर इन अभ्यर्थियों के मूल कागजात व अभिलेखों की जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली. इस बीच 2021 में सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नियोजन की प्रक्रिया एवं मार्गदर्शक सिद्धांत तैयार किया. इसमें सामान्यत: स्थायी पदों के विरुद्ध नया संविदा नियोजन नहीं किये जाने की बात थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version