उलार में छठव्रतियों के लिए होगी बेहतर व्यवस्था, बड़ी संख्या में जुटेंगे व्रती

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध व अतिप्राचीन द्वापरकालीन सूर्य मंदिर परिसर में कार्तिक छठ पर्व की तैयारी को लेकर पालीगंज एसडीओ ने बैठक बुलायी. बै

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:21 AM
an image

प्रतिनिधि, दुल्हिन बाजार

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध व अतिप्राचीन द्वापरकालीन सूर्य मंदिर परिसर में कार्तिक छठ पर्व की तैयारी को लेकर पालीगंज एसडीओ ने बैठक बुलायी. बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने की. बैठक के दौरान लोक आस्था का महापर्व कार्तिक छठ पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. मंदिर के महंत सह संरक्षक श्री अवध बिहारी दास महाराज ने बताया कि कार्तिक छठ पर्व को लेकर यहां लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बताया कि व्रतियों की सुविधाओं को लेकर मंदिर के आसपास 20 चापाकल, पर्याप्त संख्या में अस्थायी शौचालयों, उचित लाइटिंग, चिकित्सा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित तालाब के चारों ओर और रास्ते की बैरिकेडिंग करायी जाएगी. वहीं अर्घ के समय तालाब में एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. वही बैठक के दौरान एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने मौके पर मौजूद सक्षम अधिकारियों को संबंधित जिम्मेदारी सौंपी. मौके पर मंदिर के संरक्षक अवध बिहारी दास महाराज, एसडीओ अमनप्रीत सिंह, एसडीपीओ 2 उमेश्वर चौधरी, अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज के उपाधीक्षक आभा कुमारी, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार, बीडीओ पंकज दीक्षित, सीओ श्वेता सिन्हा, पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version