Loading election data...

शहर के स्ट्रीट लाइट का होगा बेहतर प्रबंधन

पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी हाइ मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का ऑटोमेशन किया जायेगा व इसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से (आइट्रिपलसी) से इंटीग्रेट किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:07 AM

संवाददाता, पटना पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी हाइ मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का ऑटोमेशन किया जायेगा व इसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से (आइट्रिपलसी) से इंटीग्रेट किया जायेगा. यह निर्णय पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग में बुधवार को संपन्न पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33 वीं निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया. बैठक में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर, महापौर सीता साहू एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. गौरतलब है कि स्ट्रीट लाइट के मैन्युअल संचालन में बिजली बिल एवं मानव संसाधन प्रबंधन पर खर्चा ज्यादा होता है. स्ट्रीट लाइट के ऑटोमेशन एवं इसके आइट्रिपलसी से इंटीग्रेट होने से रखरखाव के खर्चे में कमी आयेगी और इसका बेहतर प्रबंधन होगा. मल्टी मॉडल हब को G 5 भवन बनाने के लिए की जायेगी समीक्षा पटना स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब को G 5 भवन बनाने के लिए इसकी संरचना की जांच व समीक्षा की जायेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान मल्टी मॉडल हब को G 5 भवन बनाने का निर्देश दिया गया था जिसपर बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई. निर्णय हुआ कि बन रहे G 3 भवन की क्षमता दो अतिरिक्त महले के भार के अनुकूल है या नहीं, इसकी स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी जांच करा कर अगले बोर्ड की बैठक में उस पर विचार किया जाये. बता दें कि मल्टी मॉडल हब में वाहन की पार्किंग के अलावा कई और सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जैसे ई-चार्जिंग पॉइंट, कैफेटेरिया, एटीएम कियोस्क, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया इत्यादि. एलसीटी घाट से कुर्जी मोड़ तक होगा नो वेंडिंग जोन, बनाया जायेगा वॉकिंग ट्रैक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना अन्तर्गत गंगा पथ का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए इसमें प्लांटर बेड एवं पौधारोपण के साथ विभिन्न प्रकार के लाइट्स लगाये जा रहे हैं. एलसीटी घाट से कुर्जी मोड़ तक नो वेंडिंग जोन बनेगा और वहां वॉकिंग ट्रैक बनाया जायेगा. वॉकिंग ट्रैक के साथ साथ पौधारोपण, उसका रखरखाव, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं का विकास अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जायेगा. शहर में लगेंगे एलइडी स्क्रीन बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि पटना के महत्वपूर्ण स्थानों पर एलइडी स्क्रीन लगाया जायेगा और उसपर जन जागरूकता से जुड़ी सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी. बोर्ड द्वारा इसके लिए उचित जगह चिन्हित करने एवं आगे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गया है. सेल्फ सस्टेनेबल बनेगा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड 33 वीं बोर्ड बैठक में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई. बोर्ड ने निर्णय लिया कि उन सभी परियोजनाओं का रेवन्यू मॉडल तैयार किया जाये जिससे भविष्य में पटना स्मार्ट सिटी सेल्फ सस्टेनेबल बन सके एवं इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसी या कंसल्टेंट को भी नियुक्त किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version