फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए होगी परीक्षा
अब बिहार के निजी फार्मेसी और पारा मेडिकल संस्थानों में नये सत्र में एडमिशन संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगा.
पटना. अब बिहार के निजी फार्मेसी और पारा मेडिकल संस्थानों में नये सत्र में एडमिशन संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगा. नर्सिंग संस्थानों में 2024-25 सत्र में एडमिशन के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय लेगा. अब तक सरकारी संस्थानों में ही एडमिशन बीसीइसीइबी के माध्यम से होता था. लेकिन अब निजी संस्थानों में भी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने का 19 अगस्त तक मौका मिलेगा. वेबसाइट buhs.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा आठ सितंबर को सुबह नौ से 12 बजे तक होगी. बिहार में 80 निजी फार्मेसी संस्थान हैं. 70 निजी पारा मेडिकल संस्थान हैं. आधा दर्जन सरकारी फार्मेसी संस्थान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है