18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

193 करोड़ का होगा निवेश

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक संपन्न हुई.

संवाददाता,पटना

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश के, स्टेज–1 के कुल आठ प्रस्तावों प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी. इसमें संभावित पूंजी निवेश की राशि 193.01 करोड़ है. इसको सैद्धांतिक सहमति देने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने की अनुशंसा की गयी. साथ ही कुल पांच इकाइयों में सन्निहित 138.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने की अनुशंसा की गयी. इसके अलावा दो करोड़ तक पूंजी निवेश के स्टेज–1 के कुल एक प्रस्ताव जिसमें संभावित पूंजी निवेश 1.69 करोड़ को भी सैद्धांतिक सहमति दी गयी. बैठक में मेसर्स लीप एग्रील‚जिस्टिक्स (मधुबनी) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स संजीव वूलेन मिल्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स महुआ कोऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा टेक्नो फैब इंजीनियर्स, मेसर्स नेचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड–इथेन‚लि डिवीजन ,मेसर्स हाइ स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड–मुजफ्फरपुर यूनिट सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गयी. बैठक में सचिव के अलावा आलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें