आज भी होगी हल्की मध्यम बारिश, गुरुवार को 3.4 एमएम बारिश दर्ज

राजधानी में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से ही हल्की मध्यम बारिश होती रही. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी मानसून सक्रिय रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:21 AM

संवाददाता, पटना राजधानी में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से ही हल्की मध्यम बारिश होती रही. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी मानसून सक्रिय रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. जिससे पूरे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को सुबह 8 से शाम 8 बजे तक 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं उसके पहले बुधवार को सुबह 8:30 बजे से गुरुवार को सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में करीब 34.1 एमएम बारिश दर्ज की गयी. लगातार बारिश होेने से शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुुरुवार को बारिश होने के कारण शहरवासियों को गर्मी से काफी से राहत मिली. हालांकि शहर के कई हिस्सों में बारिश के कारण हल्का जलजमाव की समस्या भी देखने को मिली, खासकर निचले इलाकों में और टूटी सड़क के गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आने- जाने में परेशानी हुई. गांधी घाट पर भी गंगा का जल स्तर खतरे से नीचे मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार बारिश का सिलसिला अभी दो-तीन दिनों तक चलता रहेगा. पटना. पटना में गंगा का जल स्तर लगातार घटने से अब खतरे के निशान से नीचे आ गया है.गुरुवार को गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया. गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर 48.50 मीटर रहा. जबकि यहां जल स्तर का खतरा का निशान 48.60 मीटर है. वहीं दीघा घाट में गंगा का जल स्तर 49.70 मीटर रहा. यहां जल स्तर खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर कम है. गंगा के जल स्तर में कमी आने से लोगों को राहत मिली है. जल स्तर घटने पर प्रभावित क्षेत्र में कीचड़ जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version