कैंपस : जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में होंगे रात्रि प्रहरी

जिले के सरकारी स्कूलों में निगरानी के लिए रात्रि प्रहरी सभी स्कूलों को रखना होगा. बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को रात्रि प्रहरी रखने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:15 PM

संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में निगरानी के लिए रात्रि प्रहरी सभी स्कूलों को रखना होगा. बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को रात्रि प्रहरी रखने का निर्देश दिया गया है. 20 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को रात्रि प्रहरी रखना अनिवार्य कर दिया गया है. रात्रि प्रहरी विद्यालय समिति के सदस्यों द्वारा रखा जायेगा. इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को भेजनी होगी. दरअसल जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में चोरी की घटनाएं बढ़ने की वजह से रात्रि प्रहरी की सूची जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों भी खुसरूपुर के जमालबिघा स्थित उत्क्रमित विद्यालय के आइसीटी लैब से 12 कंप्यूटर सिस्टम और प्रोजेक्ट चोरी हो गये थे. इसके अलावा अन्य स्कूलों से भी पुराने बेंच और नल चोरी होने की शिकायत मिल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आइसीटी लैब से चोरी हुए उपकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version