आज से ट्रेनों की समय सारिणी में नहीं होगा बदलाव

हर साल की तरह जुलाई से ट्रेनों की समय सारिणी को बदलने की तैयारी में जुटने वाले रेलवे प्रबंधक ने इस बार बोर्ड के निर्देश पर इसे 31 दिसंबर 2024 तक टाल दिया है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:25 AM

संवाददाता, पटना

हर साल की तरह जुलाई से ट्रेनों की समय सारिणी को बदलने की तैयारी में जुटने वाले रेलवे प्रबंधक ने इस बार बोर्ड के निर्देश पर इसे 31 दिसंबर 2024 तक टाल दिया है. अब नयी समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी. पिछले साल मई में विक्रमशिला, कुंभ, मगध, अर्चना, पटना कोटा, राजेंद्र नगर एलएटीटी सहित अन्य ट्रेनें जो पटना जंक्शन से होकर गुजरती हैं, उसके समय में बदलाव किया था. उस समय करीब 16 ट्रेनों की समय सारिणी जारी की गयी थी. वहीं दूसरी ओर एक जुलाई यानी आज से पटना जंक्शन से खुलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव किये गये हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोविड काल में जिन सवारी गाड़ियों का नंबर बदल कर स्पेशल ट्रेन के रूप में नया नंबर देकर संचालित किया जा रहा था, उन सभी सवारी और मेमू ट्रेनों का नंबर एक बार फिर बदलते हुए पुराना नंबर ही जारी कर दिया गया है. उदाहरण के तौर पर पटना से डीडीयू को जाने वाली 63224/63225 पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदल कर 03203/03204 से संचालित किया जा रहा था. अब एक जुलाई के बाद पुराने नंबर 63224/63225 से ही संचालित की जायेगी. इसी प्रकार पूर्व मध्य रेल के तहत सभी रूटों पर चलने वाली सवारी गाड़ियों और मेमू ट्रेनों को अब उनके पुराने नंबरों से ही जाना जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version