21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र के नामांकन में नहीं होगा एंट्रेंस टेस्ट

पटना वीमेंस कॉलेज में ग्रेजुएशन और पीजी में इस बार कोई एंट्रेस टेस्ट नहीं लिया जायेगा. इसके लिए नोटिस जारी किया गया है.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में ग्रेजुएशन और पीजी में इस बार कोई एंट्रेस टेस्ट नहीं लिया जायेगा. इसके लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में जानकारी दी गयी है कि अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिस वजह से परीक्षा लेना मुश्किल है. इसी वजह से नामांकन को लेकर एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जायेगा. ग्रेजुएशन के लिए अब छात्राओं का नामांकन 12वीं में आने वाले अंकों पर होगा. वहीं पीजी की छात्राओं का स्नातक में आये अंकों पर नामांकन होगा. आइसीएसइ और सीबीएसइ बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद कॉलेज की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. यह कॉलेज के इतिहास में पहली बार होगा, जब छात्राओं का नामांकन उनके बोर्ड परीक्षा में आये अंकों के आधार पर होगा. फिलहाल कॉलेज में अब तक तीन हजार से ज्यादा छात्राओं ने आवेदन किया है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. इच्छुक छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं का रुझान बीबीए, आर्ट्स, ह्यूमैनिटिज, कंप्यूटर एप्लिकेशन, पीजी जूलॉजी, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स, साइंस आदि है. वहीं पहली बार शुरू हो रहे कोर्सेज में बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीएससी इन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बैचलर्स इन फैशन डिजाइनिंग में सबसे ज्यादा फॉर्म आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें