भूजल संरक्षण के लिए प्रचार करेगा बिहार भूजल विकास मिशन
राज्य में ग्राउंड वाटर लेवल की लगातार निगरानी और उसे बेहतर बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने सहित अन्य काम की जिम्मेदारी बिहार भूजल विकास मिशन को दी गयी है.
पटना . राज्य में ग्राउंड वाटर लेवल की लगातार निगरानी और उसे बेहतर बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने सहित अन्य काम की जिम्मेदारी बिहार भूजल विकास मिशन को दी गयी है. इस दिशा में काम करने के लिए मिशन को 2024-25 के लिए लघु जल संसाधन विभाग ने फिलहाल करीब सात लाख रुपये का आवंटन किया है. मिशन का काम राज्य में भूजल संरक्षण और इसका प्रचार-प्रसार करना है. सूत्रों का कहना है कि राज्य के कई हिस्सों में ग्राउंड वाटर लेवल की हालत चिंतनीय है. ऐसे में इसे बेहतर करने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित कई स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. लघु जल संसाधन विभाग ने इसके लिए राज्य के सभी प्रखंड और जिला मुख्यालयों का चयन कर करीब 504 टेलीमेट्री आधारित स्वचालित भूगर्भ स्तर मापी संयंत्र लगाया है. इन सभी जगहों से अलग-अलग समय में मिले आंकड़ों की समीक्षा और अध्ययन की जाती है. इससे क्षेत्र विशेष के लिए योजनाएं बनाने
सहित भूगर्भ जल स्तर में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने में मदद मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है