बिहटा एसडीआरएफ के लिए 321 पदों पर होगी भर्ती

आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रणाधीन एसडीआरएफ , बिहटा के लिए 321 रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर एकमुश्त मानदेय पर बहाली करने करने निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:04 AM
an image

पटना. आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रणाधीन एसडीआरएफ , बिहटा के लिए 321 रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर एकमुश्त मानदेय पर बहाली करने करने निर्णय लिया गया है. भर्ती के लिए भारतीय सेना, नौसेना के सेवानिवृत्त जूनियर कमीशन प्राप्त, नन कमीशन प्राप्त अधिकारियों एवं जवानों, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों एवं जवान आवेदन कर पायेंगे. तैराकी , गोताखोरी, मोटरबोट, ड्राइवर में बेहतर अभ्यर्थी को भर्ती में प्राथमिकता दी जायेगी. विभाग के मुताबिक निरीक्षक कार्यपालक के लिए 34, अवर निरीक्षक कार्यपालक 88, हेड कांस्टेबल ग्राउंड डियूटी रेडियो ऑपरेटर 117, हेड कांस्टेबल व चालक के 82 पद रिक्त हैं. इस बहाली में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं, बाकी कोटिवार आरक्षण लागू रहेगा. आवेदक का आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर जमा कराना होगा. संविदा के आधार पर पहले पांच वर्षों के लिए नियोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version