कैंपस : स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक, तो दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई

पटना जिले के प्रारंभिक स्तर के 187 भवनहीन और भूमिहीन विद्यालयों को मर्ज किया गया है. मर्ज होने के कारण कई स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 7:56 PM

संवाददाता, पटना पटना जिले के प्रारंभिक स्तर के 187 भवनहीन और भूमिहीन विद्यालयों को मर्ज किया गया है. मर्ज होने के कारण कई स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक हो गयी है. छह ऐसे स्कूल हैं, मर्ज किये जाने के बाद बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे स्कूलों को, जहां बच्चों की संख्या अधिक है, वहां पर दो शिफ्ट में स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से समय निर्धारित किया गया है. बच्चों की संख्या और कमरे की उपलब्धता कम होने के कारण कन्या मध्य विद्यालय पुनाईचक सुबह छह से 11:30 बजे तक और सुबह 11:30 से पांच बजे तक संचालित होगा. इसी तरह कन्हाई लाल मध्य विद्यालय चुटकिया बाजार में वर्ग एक से पांच तक सुबह छह से 11:30 बजे तक और वर्ग छह से आठ तक 11:30 बजे से पांच बजे तक संचालित होगा. मध्य विद्यालय बुढ़रा, प्रखंड अथमलगोला सुबह छह से 11:30 बजे तक, उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचायत-उस्मानपुर, प्रखंड अथमलगोला सुबह 11:30 से पांच बजे तक, उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर पश्चिमी, मनेर में दो पाली पाली में सुबह छह से 11:30 बजे तक और 11:30 से पांच तक संचालित होगा. मध्य विद्यालय खाजपुरा, पटना सदर में वर्ग एक से पांच तक सुबह छह बजे से 11:30 बजे तक और वर्ग छह से आठ तक 11:30 से पांच बजे तक कक्षा संचालित होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जहां बच्चों की संख्या अधिक होगी और कमरे कम होंगे, वहां स्कूल के प्रधान समन्वय स्थापित कर स्कूल संचालित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version