18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये हैं पटना के फेमस यू-ट्यूबर्स जिन्हें मिला नाम, पैसा और शोहरत, जानिए YouTube से कैसे होती है कमाई

YouTube, How to Make money on youtube: यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिसने अभी तक कई सारे आम से दिखने वाले चेहरों को खास बना दिया और फर्श से अर्श तक ले गया. इस वीडियो प्लेटफार्म की शक्ति को कुछ लोगों ने पहचाना जो इस प्लेटफार्म पर अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं. इनमें से आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार की राजधानी पटना के यू-ट्यूबर्स के बारे में जिन्हें यूट्यूब के जरिए नाम, पैसा और शोहरत मिला.

YouTube, How to Make money on youtube: यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिसने अभी तक कई सारे आम से दिखने वाले चेहरों को खास बना दिया और फर्श से अर्श तक ले गया. इस वीडियो प्लेटफार्म की शक्ति को कुछ लोगों ने पहचाना जो इस प्लेटफार्म पर अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं. इनमें से आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार की राजधानी पटना (Patna) के यू-ट्यूबर्स के बारे में जिन्हें यूट्यूब (Youtube) के जरिए नाम, पैसा और शोहरत मिला.

पटना के यू-ट्यूबर्स का कहना है कि यू-ट्यूब न सिर्फ एक वीडियो वॉचिंग प्लेटफॉर्म है, बल्कि आज ये हमारी जरूरत बन चुका है. यू-ट्यूब पर आप मिनटों में सालों पुरानी वीडियो सर्च कर देख सकते हैं. यह एक ऐसा मंच है जहां किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. न तो नेपोटिज्म है न कोई रंगभेद और न ही कोई उम्र की बाध्यता. यह मंच सभी के लिए खुला रहता है जहां आप अपने टैलेंट और अपनी बात को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

Undefined
ये हैं पटना के फेमस यू-ट्यूबर्स जिन्हें मिला नाम, पैसा और शोहरत, जानिए youtube से कैसे होती है कमाई 2
पेज का नाम- आर्ट कला

पटना सिटी के रहने वाले पवन अपनी दो बहनों स्नेहा और पूजा के साथ मिल कर ‘आर्ट कला’ नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं. पवन इंटर पास हैं और फिलहाल ऑनलाइन बिजनेस मैनेजमेंट कर रहे हैं. वह बताते हैं कि एक समय ऐसा था जब घर में फाइनेंशियल प्रॉब्लम हो गयी थी, ऐसे में हमने बहनों के साथ 2016 में इस चैनल की शुरुआत की. उस वक्त यह नहीं पता था कि वे इतने पॉपुलर होंगे और अवार्ड भी मिलेगा. आज यू-ट्यूब पर उनके 50 करोड़ व्यूअर्स हैं, जबकि 3.72 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. तीनों मिल कर इस चैनल के लिए 1000 से ज्यादा वीडियोज शूट कर चुके हैं.

पेज का नाम- टेक्निकल बाबा नित्या

अब यू-ट्यूब चैनल लोगों की जरूरत बन चुकी है. पटना व मूल रूप से रोहतास के रहने वाले नित्यानंद का कहना है कि अब यू ट्यूब चैनल पर लोग सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि कई तरह की चीजें खोजते हैं. मैं अपने चैनल पर सिर्फ टेक्निकल बातों को अपलोड करता हूं. नयी टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातों को वीडियों के जरिये अपने चैनल पर साझा करता हूं. इसके लिए थोड़ी क्रियेटिविटी दिखानी पड़ती है. काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिलहाल यू-ट्यूब से इतनी आमदनी हो जा रही है कि हर महीने एक बाइक खरीद सकता हूं. दो साल की मेहनत के बाद सबस्क्राइबर्स मिलने शुरू हुए हैं.

पेज का नाम- कैफे ऑरेंजो

बिहारी खाने में जायके में अपना ट्विस्ट का तड़का लगा रही रंजना सिंह कहती हैं कि हमें खाना बनाना पसंद है. खासकर बिहार से जुड़ा जायका बनाना अच्छा लगता है. यही वजह है कि उनके यू-ट्यूब चैनल ‘कैफे औरेंजो’ में वे इन जायकों को कुछ नये ट्विस्ट के साथ लोगों तक पहुंचाती हैं. वह बताती हैं कि खाना बनाने का यह हुनर उनके मां और बड़ी बहन से मिला है. बच्चों के सेटल हो जाने के बाद उनके कहने पर इन्होंने इस चैनल की शुरुआत की जिसके अब तक 58 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वे 2016 से अब तक 473 रेसिपी का वीडियो को शेयर कर चुकी है.

रंधीर यादव, दीघा

मेहनत हमेशा रंग लाती है. इसलिए हर किसी को अपना काम करते रहना चाहिए. यह कहना है दीघा के रणधीर यादव का, जो पेशे से तो गार्ड की नौकरी करते हैं, लेकिन कला के क्षेत्र में उनकी रुचि हमेशा से रही है. उन्होंने बताया कि 1996 से ही लोकगीत गा रहा हूं. गांव में फगुआ, निरगुन भजन, चइता जैसे कार्यक्रमों में शामिल हो कर गीत गाता हूं. साथ ही नौकरी भी करता हूं. मुझे जब यू-ट्यूब के बारे में जानकारी मिली तो मै अपने गानों को उसपर अपलोड करने लगा. टेक्निकल जानकारी नहीं होने के कारण मैंने स्टूडियो का सहारा लिया.

How to Make money on youyube; ऐसे होती है यू-ट्यूब से कमाई

कुछ साल पहले यू-ट्यूब ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. पहले यू-ट्यूब पर कमाई के लिए न्यूनतम 10 हजार व्यूज चाहिए होते थे, लेकिन नयी पॉलिसी के तहत अब पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वीडियोज कम से कम 4 हजार घंटे तक प्ले होने चाहिए व कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इन दोनों मानकों को पूरा करने के बाद ही आप यू-ट्यूब के जरिए कमाई के योग्य होंगे.

मोनेटाइजेशन (मतलब आप अपने वीडियो में एड लगाने की इजाजत दे रहे हैं) का अप्रूवल मिलने के बाद आपको हर वीडियो में मोनेटाइजेशन इनेबल करना होगा. मोनेटाइजेशन टैब इनेबल होगा, तभी आपके वीडियो कमाई कर सकेंगे. यू-ट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यू-ट्यूब के पास जाता है और शेष 55 फीसदी आपके पास आता है. यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें