Coronavirus in Bihar: इन 5 जिलों को छोड़कर पूरा बिहार कोरोना की चपेट में, देखिए किस जिले में कितने केस

Bihar Coronavirus Updates: कोरोना राज्‍य के 38 में से 32 जिलों तक पांव पसार चुका है. अब तक केवल पांच जिले ही इस महामारी से बचे हुए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है.

By Rajat Kumar | May 8, 2020 1:11 PM

Bihar Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. गुरूवार को राज्य के पांच जिलों में सात नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 246 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 33 जिलों तक हो चुका है. केवल पांच जिले ही इसकी जद से दूर हैं.

Coronavirus Tracker In Bihar: कोरोना पॉजिटिव की संख्या 550

कोरोना राज्‍य के 38 में से 32 जिलों तक पांव पसार चुका है. अब तक केवल पांच जिले ही इस महामारी से बचे हुए हैं. ये जिले हैं- सुपौल, खगड़यिा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, और जमुई.

बिहार में कोरोना मरीजों की आंकड़ा जिलेवार ये रहा:

जिला कुल मरीज मृत्यु
मुंगेर 102 1
बक्सर 56 0
रोहतास 54 1
पटना 47 0
नालंदा 36 0
सिवान 32 0
कैमूर 32 0
मधुबनी 24 0
गोपालगंज 18 0
भोजपुर 18 0
औरंगाबाद 14 0
बेगूसराय 13 0
भागलपुर 13 0
पश्चिमी चंपारण 11 0
कटिहार 10 0
पूर्वी चंपारण 9 1
सारण 8 0
समस्तीपुर 7 0
सीतामढ़ी 6 1
गया 6 0
जहानाबाद 5 0
दरभंगा 5 0
अरवल 5 0
लखीसराय 4 0
नवादा 4 0
शिवहर 3 0
बांका 3 0
वैशाली 3 1
मधेपुरा 2 0
अररिया 2 0
पूर्णिया 2 0
किशनगंज 1 0
शेखपुरा 1 0
सुपौल 0 0
खगड़यिा 0 0
मुजफ्फरपुर 0 0
सहरसा 0 0
जमुई 0 0
Total Cases 556 5

वहीं देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के प्रवासियों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार में शुक्रवार को सात राज्यों से 17 ट्रेनें बिहार आयेंगी. इन ट्रेनों में 20, 629 प्रवासी मजगूर और छात्र आयेंगे. वहीं गुरूवार को राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर 24 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची, जिनमें 28, 467 प्रवासी मजदूर और विद्यार्थी आये थें. बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कि बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक क्वारेंटिन सेंटरों पर रखा जायेगा. बिहार में प्रखंड स्तर पर बने 2450 क्वारेंटिन केंद्र बनाये गये है. क्वारेंटिन केंद्रों में रह रहे लोगों को थाली, बाल्टी, ग्लास, तीन टाइम का भोजन, कपड़ा और दो टाइम दूध पैकेट दिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version