14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना बस स्टैंड पर चोरों का आतंक, सीट पर रखे बैग पलक झपकते ही करते हैं गायब, जानिए इन घटनाओं को..

पटना के बस स्टैंड पर चोरों का आतंक है. ये चोर बस में सवार यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं. लापरवाही बरती तो सामान गायब कर देते हैं.

पटना के गांधी मैदान बस स्टैंड पर चोरों का आतंक है. ये चोर लापरवाह यात्रियों को निशाना बनाते हैं और पलक झपकते ही बस के अंदर से उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और पुलिस भी इन शिकायतों के बाद कोई सफलता हासिल नहीं कर सकी है. ताजा घटना में दिल्ली से पटना पहुंचे छात्र एकनाथ कुमार का लैपटॉप बैग गांधी मैदान बस स्टैंड से चोरी हो गयी .

पानी लेने उतरा तो लैपटॉप बैग सीट पर से किया गायब

दिल्ली से पटना पहुंचे छात्र एकनाथ कुमार का लैपटॉप बैग गांधी मैदान बस स्टैंड से चोरी हो गयी . एकनाथ कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर के कटरा के रहने वाले हैं. वे पटना जंक्शन से गांधी मैदान और मुजफ्फरपुर जाने वाली बस पर बैठ गये. इसके बाद उन्हें पानी की जरूरत महसूस हुई तो सामान को सीट पर रख कर लाने चले गये और पांच मिनट बाद वापस लौटे तो गायब पाया. उस बैग में उनके लैपटॉप के साथ ही पर्स, आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, डेबिट कार्ड आदि थे.

गांधी मैदान थाने में दर्ज करायी शिकायत

पीड़ित छात्र ने जब अपनी सीट पर रखे बैग को गायब पाया तो उन्होंने बस में सामान के संबंध में जानकारी ली . उन्हें बस में सवार ही एक यात्री ने बताया कि उनका बैग एक लड़का लेकर उतर गया है. एकनाथ कुमार ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पहले के कुछ मामले :-

  • दरभंगा के लक्ष्मी सागर के छपकी पररी का रहने वाला मोहित जयवीर अपने लैपटॉप के बैग को बस में रख कर वॉशरूम गया और जब वापस लौटा तो गायब पाया. वह गांधी मैदान बस स्टैंड से दरभंगा जाने के लिए बस पकड़ने के लिए गया था. इस संबंध में उसने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है.
  • छपरा के मिर्जापुर पटेढ़ी बैज के रहने वाले मोहित कुमार गांधी मैदान स्टैंड में बस की सीट पर लैपटॉप बैग रख कर नीचे उतरे. इसके बाद पांच मिनट के बाद अपने सीट पर पहुंचे तो उनका लैपटॉप बैग गायब था. उस बैग में लैपटॉप के अलावा चार्जर व कपड़ा था. काफी पता करने के बाद भी जब बैग नहीं मिला तो मोहित ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. वे बस से छपरा जाने के लिए पहुंचे थे.
  • दरभंगा निवासी छात्र पटना के मुसल्लहपुर में रह कर पढ़ाई करते हैं. वे अपने लैपटॉप को बस की सीट पर रख कर पानी की बोतल लाने के लिए गये. वे पांच मिनट बाद वापस लौटे तो उनका लैपटॉप बैग गायब था. उन्होंने इस संबंध में गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया है.
  • नोट:-इन तीनों मामलों में किसी का सामान बरामद नहीं किया जा सका है और न ही बदमाश पकड़े गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें