17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना इस्कॉन मंदिर में उमड़े कृष्ण भक्तों के बीच घुसा चोर गिरोह, गायब कर दिए चेन, फोन और बाइक

पटना के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की शाम को चोर गिरोह ने आतंक मचाया. श्रद्धालुओं के गले से चेन काटे तो जेब से मोबाइल गायब किए. कई लोगों की बाइक चोरी हो गयी.

पटना के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी 2024 को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही. श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम इस कदर उमड़ पड़ा था कि बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी. सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बुलाकर तैनात किया गया. वहीं इस भीड़ का फायदा चोरों ने भी खूब उठाया. कई श्रद्धालुओं के सोने की चेन खींचकर भागे तो मोटरसाइकिल और मोबाइल की भी चोरी की. पश्चिम बंगाल के चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जतायी जा रही है.

पटना इस्कॉन मंदिर में चोर गिरोह पहुंचा

पटना के इस्कॉन मंदिर में सोमवार की देर शाम को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. बड़ी तादाद में लोग आए जो श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए उत्सुक थे. इस भीड़ में चोर गिरोह के सदस्य भी घुस गए थे जो महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना रहे थे. भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने सात लोगों के सोने की चेन गले से काट दी और लेकर भाग गए. चार श्रद्धालुओं ने मोबाइल चोरी किए जाने की शिकायत की है. जबकि तीन श्रद्धालुओं की बाइक लेकर चोर फरार हो गए.

ALSO READ: Earthquake: जन्माष्टमी के जश्न के बीच बिहार में भूकंप का दिखा असर, भागलपुर में आधी रात को डोली धरती

किसी का चेन, किसी का फोन तो किसी का बाइक गायब

कंकड़बाग पटना के अविनाश, हिलसा के अनीश, गोपालपुर की चांदनी, इंद्रपुरी के राजदीप, पत्रकार नगर के कन्हैया की पत्नी, दीघा निवासी रोहित कुमार समेत कई लोगों के गले से सोने की चेन को चोरों ने गायब कर दिया. इन चेनों की कीमत अनुमान के तहत 10 लाख रुपए से अधिक ही होगी. वहीं भीड़-भाड़ और धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों के जेब से मोबाइल फोन गायब कर दिए. जब चोरी का शिकार हो जाने का पता इन लोगों को चला तो शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंच गए.

पश्चिम बंगाल से आता है चोर गिराेह

दरअसल, इस तरह की शिकायत लगभग हर साल जन्माष्टमी में सामने आती है. पुलिस भीड़ संभालने में रहती है और चोर इसका फायदा उठाकर हाथ साफ कर जाते हैं. हर साल इस्कॉन मंदिर के पास ऐसे मामले होते हैं. पश्चिम बंगाल से बदमाशों का एक गिरोह आता है जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है. इस गिरोह के कुछ महिला सदस्यों को पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार भी किया था. भीड़ में घुसकर ये महिलाएं गले से चेन गायब करती हैं और तुरंत अपने पुरुष साथी को थमा देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें