पटना जंक्शन पर रेलयात्री के वेश में घूम रहा चोर गिरोह, जानिए कैसे आपके सामान को बनाता है निशाना..
पटना जंक्शन पर चोर के वेश में चोर गिरोह के सदस्य घूम रहे है. पलक झपकते ही ये आपके सामान को गायब कर देते हैं.
रेलयात्री के वेश में शातिर चोर गिरोह पटना जंक्शन पर सक्रिय है. ट्रेन आते ही शातिर चोर ट्रेन में चढ़ने के बहाने यात्रियों का पर्स, मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर दूसरे स्टेशन पर उतर कर फरार हो जा रहे हैं. बीते दो दिनों में कुल छह केस दर्ज किये गये हैं. हालंकि ये सभी घटनाएं एक महीने पहले की हैं, लेकिन जीरो एफआइआर के कारण पटना में केस दर्ज होने में समय लगा. पीड़ितों ने अलग-अलग स्टेशनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद जीरो एफआइआर दर्ज कर पटना जंक्शन भेज दी गयी है.
तेजस एक्सप्रेस के यात्री की मोबाइल चोरी
मिली जानकारी के अनुसार रोबिन कुमार साब राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तेजस एक्सप्रेस पर चढ़ रहे थे. इसी दौरान उनके पॉकेट से शातिर ने मोबाइल चोरी कर लिया. उन्होंने नयी दिल्ली रेल थाना में लिखित शिकायत की. इसी तरह गया के रहने वाले संजय दयाल पटना जंक्शन से गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस पर चढ़े. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनका पर्स शातिरों ने चोरी कर लिया. उनके पर्स में 45 सौ रुपया, एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे.
शौचालय करने गये और गायब हो गया बैग
उमेश राय जमुई के रहने वाले हैं. हमसफर एक्सप्रेस से वे सफर कर रहे थे. पटना जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची, तब वे शौचालय गये. इधर शातिरों ने उनका बैग चोरी कर लिया. उनके बैग में पांच हजार रुपया, आधार कार्ड, वाटर कार्ड, पैन कार्ड और जरूरी कागजात थे. उन्होंने झाझा रेल थाना में लिखित शिकायत की. दिल्ली के रहने वाले राकेश कुमार रौशन ने पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनके पॉकेट से महंगा मोबाइल चुरा लिया गया.
राजस्थान के यात्री का लैपटॉप बैग गायब
वहीं राजस्थान अजमेर के रहने वाले संजय साल्वी गाड़ी संख्या 1563 से गुवाहाटी तक का सफर कर रहे थे. वे जयपुर स्टेशन से ट्रेन पर चढ़े थे. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक उनकी सीट पर बैग था. बगल की सीट पर दो यात्री और सफर कर रहे थे. इसके बाद उनकी आंख लग गयी. आंख खुली, तो ट्रेन पटना जंक्शन से आगे बढ़ गयी थी. उन्होंने देखा कि उनका लैपटॉप बैग गायब है. उनके बैग में लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात और कैश था. कामख्या में उतरने के बाद वहां के रेल थाना में उन्होंने लिखित शिकायत की.