14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ नकदी समेत 11 लाख की संपत्ति उड़ायी

चोरों ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी संजीव कुमार सिंह व किरायेदार प्रभास कुमार मंडल के बंद घर से करीब डेढ़ लाख नगद समेत 11 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.

दानापुर. बेखौफ चोरों ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी संजीव कुमार सिंह व किरायेदार प्रभास कुमार मंडल के बंद घर से करीब डेढ़ लाख नगद समेत 11 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में गृहस्वामी संजीव कुमार सिंह ने थाने में चोरों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में संजीव ने बताया है कि मैं पूरे परिवार के साथ देहरादून में था. छठ पूजा को लेकर पूरे परिवार के साथ अपने निजी वाहन से अपने घर आ रहा था. घर में काम करने वाली दाई ने फोन कर सूचना दी कि घर का दरवाजा ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा है. जब सोमवार को घर आया तो देखा कि चोरों ने मेरे फ्लैट के साथ ही मेरे किरायेदार प्रभास कुमार मंडल के रूम के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मेरे कमरे का गोदरेज तोड़कर डेढ़ लाख रुपये और सोने -चांदी के जेवरात चोरी की है. चोरों ने करीब 10 लाख की संपत्ति चोरी की है. वहीं चोरों ने किरायेदार के रूम से नगद और जेवरात सहित एक लाख की संपत्ति चोरी की है.

चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर में लगी स्कूटी का लॉक तोड़ कर उसपर बैठ फरार हो गये. उन्होंने ने बताया कि जिस तरह चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोर को पूरी जानकारी थी कि चोर ने मेरे फ्लैट के केवल उसी कमरे का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. जिसमें नगद और जेवरात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें