पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने फिर चौक थाना क्षेत्र के चौक मोड़ के आगे जनता होटल के समीप में स्थित अशोक राजपथ पर स्थित दो दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपये की चोरी कर ली. दुकानदार अविनाश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे मोबाइल फोन पर दुकान का ताला टूटा होने की सूचना मिली. इसके बाद दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान और बगल की दुकान का ताला टूटा है. चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे खुदरा हजारों रुपये चोरी कर ले गये.
पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर चौक थाना की पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन की. दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने अशोक राजपथ पर स्थित दुकान का ताला तोड़ने के बाद ताला को दुकान के नीचे नाले में फेंक दिया था.घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. इससे पहले भी चोरों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र में स्थित मच्छरट्टा मौड़ी गली के पास कपड़ा दुकान का ताला तोड़ तीन लाख रुपये की चोरी की थी. जिसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी. फिर चोरों ने दुकान को निशाना बनाया है. इसको लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदारों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.
मारपीट का आरोपित गिरफ्तार
पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने मारपीट व फायरिंग के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मीर शिकार टोली निवासी बादल उर्फ जावेद को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ थाना में कांड संख्या 1001/24 दस नवंबर को दर्ज हुआ था.इसी मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर बहादुरपुर थाना पुलिस एससी एसटी कांड में आरोपित संदलपुर निवासी को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है