बिहार के कई जिलों में यूरेनियम के नाम पर हो रही ठगी, नेपाल तक फैला है गिरोह
गिराेह का सरगना संतलाल भारती है, जाे मूल रूप से वाराणसी का रहने वाला है. सूत्राें के अनुसार, नेपाल के जिन दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है पुलिस उसके बारे में दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास से सत्यापन करायेगी.
यूरेनियम की तरह दिखने वाले पदार्थ के साथ गिरफ्तार दो नेपाली समेत नौ तस्करों की जांच शुरू हो गयी है. जेल गये दो नेपाली समेत नौ तस्करों से एटीएस से लेकर अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार, ये सभी यूरेनियम समेत अन्य दुर्लभ तत्व का नकली पदार्थ देकर ठगी करते हैं.
व्हाट्सएप कॉल के जरिये होती है बात
बताया जा रहा है कि इस गिरोह का तार पटना, नालंदा, मोतीहारी, पूर्णिया के अलावा बिहार के कई जिलों से लेकर नेपाल तक फैला है. बताया जाता है कि ये सभी पहले भी इस तरीके से ठगी के शिकार हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी आपस में व्हाट्सएप कॉल के जरिये ही बात करते थे.
नेपाल दूतावास को भेजा गया पकड़े गए लोगों का डिटेल
इस गिराेह का सरगना संतलाल भारती है, जाे मूल रूप से वाराणसी का रहने वाला है. सूत्राें के अनुसार, नेपाल के जिन दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है पुलिस उसके बारे में दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास से सत्यापन करायेगी. वैसे जांच एजेंसियाें ने दोनों को उसके दिये गये नंबर के आधार पर परिजनाें से व्हाट्सएप से सूचना दे दी है.
Also Read: कुरियर कार्यालय से 13.13 लाख कीमत की 41 किलो चांदी चोरी, सिर पर उठा कर ले गये चोर
सैंपल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा, कोर्ट से मिली अनुमति
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब्त मादक पदार्थ को एफएसएल में जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस जब्त नकली यूरेनियम को सोमवार को कोर्ट ले जायेगी, जहां एफएसएल की टीम को बुलाकर जब्त की गयी सामग्रियों के सैंपल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. काेर्ट ने जांच की अनुमति दे दी है.