टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी के घर को चोरों ने खंगाला
patna news:फुलवारीशरीफ. अनिसाबाद स्थित अलीपुर कॉलोनी में 2 माह से बंद एक मकान में घुस कर चोर जेवर टीवी, कपड़े, कंबल और नल आदि चुराकर फरार हो गये.
फुलवारीशरीफ. अनिसाबाद स्थित अलीपुर कॉलोनी में 2 माह से बंद एक मकान में घुस कर चोर जेवर टीवी, कपड़े, कंबल और नल आदि चुराकर फरार हो गये. रविवार की रात जब मकान मालिक पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के वीवीआइपी कॉलोनी अलीनगर में आमिर खान का मकान पिछले दो माह से अधिक समय से बंद था. रविवार देर रात जब आमिर घर पहुंचे तो बाहर का ताला टूटा था और अंदर हर कमरे का सामान बिखरा था. ट्रंक, अलमारी, बक्सा, गोदरेज सभी को तोड़कर चोर उसमें रखी कीमती सामान चुरा कर फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि चांदी के गहने, पीतल-चांदी के बर्तन, कपड़े और टीवी,फर्नीचर व बाथरूम का नल उखाड़ ले गये. आमिर खान धनबाद में एक टेलीकॉम कंपनी में अधिकारी हैं.उन्होंने बताया कि सितंबर से उनका घर बंद था. धनबाद से परिजन यहां आएंगे तब आकलन किया जाएगा कि कितने की चोरी हुई है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
चोरी के आरोपित को पीट पुलिस को सौंपा
फुलवारीशरीफ. राष्ट्रीयगंज मोहल्ले में बिजली विभाग के ठेकेदार के गोदाम में चोरी करने वाला लड़का सोमवार को पकड़ा गया, जिसे पीट कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया आरोपित अंकित कुमार है जो स्थानीय मोहल्ले का ही रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग का कॉन्ट्रेक्टर का गोदाम अमर सिंह के मार्केट में है. सुपरवाइजर पप्पू ने बताया कि काफी दिनों से गोदाम में बिजली उपकरण में तार व अन्य सामान की चोरी हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है