छत पर गयी थी पत्नी, फ्लैट से 13 लाख के गहने ले गये चोर
पाटलिपुत्र थाने की न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के गणपति अपार्टमेंट के शिक्षक के फ्लैट में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है.
संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र थाने की न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के गणपति अपार्टमेंट के शिक्षक के फ्लैट में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. इस संबंध में शिक्षक पार्थ सारथी तिवारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना गुरुवार की दोपहर उस वक्त हुई, जब शिक्षक की पत्नी फ्लैट में ताला बंद कर छत पर गयी थी. दो घंटे बाद जब उतरी, तो देखा कि फ्लैट का ताला कटा हुआ है. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी का लॉक तोड़ अंदर के लॉकर से 13 लाख रुपये के गहने गायब हैं, जिनमें सोने की दो चेन, दो मंगलसूत्र, सात अंगूठियां, पांच बाली, चांदी के दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया शामिल हैं. इसके अलावा 35 हजार रुपये पर भी ले गये. इसकी जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. शिक्षक पार्थ सारथी तिवारी ने बताया कि वे स्कूल गये थे. वहां से घर लौटने के दौरान बच्चे को लाने चले गये. उस वक्त घर में सिर्फ पत्नी थी. दोपहर 12 बजे वह फ्लैट बंद कर छत पर चली गयी. दो बजे जब वह वापस आयी तो देखा कि ताला कटा हुआ है और चोरों ने गहने व कैश पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है