पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर बाजार स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के छत में लगे लोहे के करकट को उखाड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात लाखों रुपये और सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित प्रशुन्न कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने पार्थ ऑटोमोबाइल को हर दिन की तरह बंद कर घर चले गये थे. साथ ही बताया कि वे बालू का भी कारोबार करते हैं.
जिससे जुड़ा हुआ लाखों रुपए व शोरूम की दुकानदारी समेत कुल मिलाकर 16 लाख 90 हजार रुपये रखा हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब वे शो रूम पहुंचे तो छत का करकट उखड़ा हुआ पाया और सारा सामान इधर-उधर बिखरा देखा. जांच के दौरान पता चला कि गुरुवार की रात दुकान में रखे 16 लाख 90 हजार रुपये, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान गायब है. इस बाबत इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें लिखित शिकायत मिली है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना के कुरथौल बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से गुरुवार की रात चोरों ने करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गये. जैक लगाकर चोरों ने दीवार तोड़ शटर उखाड़ डाला और दुकान में घुस गये. बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी दुकान के शोकेस खाली करने के साथ वहां रखी तिजोरी लेकर फरार हो गये. ज्वेलरी दुकानदार मनोज की पत्नी अंजली देवी ने परसा बाजार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुरथौल बाजार में गहना श्री ज्वेलरी की दुकान है.
गुरुवार की शाम दुकान मालिक मनोज कुमार दुकान बंद कर घर चले गये. देर रात चोरों ने जैक लगाकर दुकान की दीवार तोड़ दिया और फिर शटर उखाड़ दुकान से जेवर के साथ तिजोरी को लेकर फरार हो गये. सुबह लोगों को इसकी जानकारी लगी, तब दुकान मालिक को लोगों ने सूचना दी. मनोज कुमार ज्वेलरी दुकानदार ने बताया कि चोर लगभग 10 लाख के जेवर चुरा ले भागे हैं. दुकानदार का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी घंटों तक टालमटोल करते रहे. हालांकि देर से परसा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की जांच में जुट गयी.