गया की ज्वेलरी शॉप में चोरों की सेंधमारी, 40 लाख के जेवर चोरी कर फरार, थाने से हजार गज दूर हुई घटना
चोर दुकान की 10 इंच की दीवार को काटकर अंदर घुसे थे. उसके बाद अलमीरा तक पहुंचने के लिए ग्रिल का ताला तोड़ा और उसमें रखे एक लाख रुपये नकद और करीब चालीस लाख रुपये का बना सोन और चांदी का सामान ले भागे.
गया के इमामगंज मुख्य बाजार स्थित मोहिनी ज्वेलर्स में चोरों ने मंगलवार की रात दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर एक लाख रुपये नकद सहित करीब 40 लाख रुपये के सोने और चांदी के बने आभूषण चुरा कर फरार हो गये. इस संबंध में मोहिनी ज्वेलर्स के अभय कुमार ने बताया कि उनकी दुकान स्थानीय थाने से महज एक हजार गज की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक के बगल में घनी आबादी के बीच में है.
10 इंच की दीवार काटकर घुसे चोर
चोरों ने मंगलवार की रात इस घटना का अंजाम दिया है. ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने करीब चार से पांच घंटे तक दुकान में घुसकर आराम से घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सबसे पहले दुकान के पीछे लगी सीढ़ी की एक दीवार को काट कर सीढ़ी के बगल में रही खाली दुकान में घुसे. इसके बाद उनकी दुकान की 10 इंच की दीवार को काटकर उनकी दुकान में घुस गये. उसके बाद अलमीरा तक पहुंचने के लिए ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये नकद और करीब चालीस लाख रुपये का बना सोन और चांदी का सामान ले भागे. इस वर्ष शादी-विवाह को देखते हुए ज्वेलरी का समान लाये थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डिवाइस से छेड़छाड़ कर उसमें से सारे सबूत मिटा दिये हैं. पुलिस अगल-बगल की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
मामले की हो रही छानबीन
थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि मोहिनी ज्वेलर्स दुकान में चोरों ने दीवार काट कर चोरी की है. इसकी छानबीन की जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में किसी गैंग का हाथ लगता है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना झारखंड के प्रतापपुर और चौपारण में भी कुछ दिन पहले हुई है. इसके बाद यह घटना इमामगंज में घटी है. उन्होंने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज से कुछ सुराग मिल रहा है. इसके लिए मोबाइल का लोकेशन के लिए टेक्निकल से भी सहयोग लिया जा रहा है. एक दो दिनों में मामला उजागर कर लिया जायेगा. इसके लिए प्रतापपुर थाने में घटी घटना का स्थल का निरीक्षण भी किया किया गया है. इससे कई तरह सुराग मिल रहे हैं. इधर, इस घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
Also Read: हाजीपुर के पास चलती बस में लगी आग, बस से कूद कर लोगों ने बचायी जान, सहरसा से पटना आ रही थी बस