Patna News: घर बंद कर शादी में गया था पूरा परिवार, चोरों ने 6 कमरे का ताला तोड़कर उड़ा ली 60 लाख की संपत्ति
Patna News: दानापुर में चोरों के एक रिटायर्ड रेल कर्मचारी के घर में घुस कर बड़ी चोरी की घटना क अंजाम दिया है. चोरों ने आराम से सभी कमरों से खुल 60 लाख की संपत्ति लूट ली.
Patna News: पटना के दानापुर में मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी चरित्र सिंह के बंद घर के पीछे से खिड़की का ग्रिल तोड़कर 55 हजार नकद समेत 60 लाख के कीमती जेवरात चुरा लिए. इस संबंध में चरित्र सिंह राम ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरा मामला लखनी बिगहा महर्षि मेंही नगर का है.
चोरों ने तोड़ा 6 कमरे और 7 अलमारी का ताला
लिखित शिकायत में चरित्र सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर को पूरा परिवार घर में ताला बंद कर भतीजी की शादी में शामिल होने दुल्हिन बाजार के डुमरी गांव गया था. बुधवार की सुबह जब घर वापस लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बंद था और अंदर के 6 कमरों का ताला टूटा हुआ था. कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर की अलमारियों का ताला तोड़कर 55 हजार रुपए नकद और करीब 60 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.
बहुओं के गहने भी ले गए चोर
चरित्र सिंह ने बताया कि शादी समारोह में उनके चार बेटे भी आए थे, जिनमें से दो बैंक कर्मचारी, एक रेलवे कर्मचारी और एक बीएचयू में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि घर में रखे कैश समेत चार बहुओं और पत्नी के कीमती सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी हो गए. चोरों ने बड़े आराम से छह कमरों में 7 अलमारियों का ताला तोड़कर उन्हें खंगाला.
पुलिस ने शुरू की जांच
चरित्र सिंह ने तुरंत ही 112 डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. खगौल पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्ती टीम कभी भी इस कॉलोनी में नहीं आती है.
Also Read : Kal Ka Mausam: बिहार के 21 जिलों में कल मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान
Also Read : IND vs UAE: बिहार के लाल ने किया कमाल, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद पर जड़ दिये 76 रन