छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने करीब दो लाख की संपत्ति उड़ायी

दानापुर. थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के न्यू गोसाई टोला निवासी प्रमोद राय के घर में शुक्रवार की देर रात छत के सहारे घुसे चोरों ने तीस हजार नकद समेत दो लाख से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:23 AM

दानापुर. थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के न्यू गोसाई टोला निवासी प्रमोद राय के घर में शुक्रवार की देर रात छत के सहारे घुसे चोरों ने तीस हजार नकद समेत दो लाख से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ दिया. पीड़ित प्रमोद राय ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. लिखित शिकायत में प्रमोद राय ने बताया कि शुक्रवार की रात मठियापुर अपने रिश्तेदार के यहां से करीब एक बजे रात में घर आये थे और सो गये. शनिवार सुबह देखा कि जिस कमरे में बच्चे सोये थे. उस कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और कमरे में रखी गोदरेज व आलमीरा तोड़कर तीस हजार नकद, सोने की कनबाली, सोने की चेन, सोने का लॉकेट, दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने पड़ोसी छितन महतो के टूटे छत पर चढ़कर मेरी छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते नीचे कमरे में घुसकर आराम से कमरे को खंगाला दिया है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version