माधोपुर के दो घरों से 22 लाख के जेवर और तीन लाख नकद ले उड़े चोर
जानीपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में दो घरों में बुधवार की रात भीषण चोरी की वारदात हुई. चोरों ने दोनों घरों से जेवरात व नगद मिला कर करीब 25 लाख की संपत्ति ले उड़े.
फुलवारीशरीफ . जानीपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में दो घरों में बुधवार की रात भीषण चोरी की वारदात हुई. चोरों ने दोनों घरों से जेवरात व नगद मिला कर करीब 25 लाख की संपत्ति ले उड़े. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व टेक्निकल सेल की टीम को बुला कर मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, माधोपुर निवासी शशि भूषण प्रसाद शर्मा के घर में बुधवार की रात घर में घुस गये और और घर के लोग जिस कमरे में सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर अन्य कमरे में रखी अलमारी को तोड़ कर 18 लाख का खानदानी जेवर और दो लाख 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. ज्ञात हो कि शशि भूषण शर्मा की बेटी की 25 नवंबर को ही शादी हुई थी वह ससुराल से अपने सारे गहनों के साथ मायके आयी हुई थी. उसके लाखों के गहने भी चोर लेकर भाग गये. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि चोरों का दल पिछले रास्ते से घर में घुसा था. यहां से निकलने के बाद उसी गांव में चोरों ने उपेन्द्र वर्मा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखी अलमारी को तोड़ कर चार लाख के जेवर लेकर भाग गये. चोरी की इस वारदात की जानकारी गृह स्वामी को गुरुवार की सुबह लगी. गृह स्वामी ने इस घटना की जानकारी जानीपुर थाना को दी. सूचना मिलने के साथ ही जानीपुर थानाध्यक्ष पहुंचे और खोजी कुत्ते व टेक्निकल सेल को बुला कर मामले की छानबीन की गयी. पुलिस गांव के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. मुखबिर को भी लगाया गया है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में घर या गांव के किसी व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. चोरों को यह पूरी जानकारी थी कि किस मकान के किस कमरे में नकद और जेवरात रखा था. चोरी की भीषण वारदात के बाद गांव के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है