फोन भी ले उड़े चोर, अब दे रहे धमकी
Patna News : चोरों के गिरोह ने मकान से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति और मोबाइल फोन की चोरी कर ली.
पटना सिटी. चोरों के गिरोह ने मकान से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति और मोबाइल फोन की चोरी कर ली. फोन करने पर चोर फोन उठा गाली गलौज करते हुए धमकी भी देता है. घटना बाइपास थाने के बाहरी बेगमपुर स्थित सीधे बाजार मुहल्ला की है. पीड़ित मुकेश पासवान ने बताया कि वो घर पर नहीं था. पत्नी व बच्चे घर में सो रहे थे. घर का मेन गेट बंद था. कमरे का दरवाजा खुला था. चोरों ने बैग में रखे कान के दो जोड़ा टॉप्स, चांदी के सिक्के, लगभग 40 से 50 हजार रुपये और बैग में दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली है. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि रात लगभग तीन बजे बजे बेटी पानी पीने के लिए उठाया, तब देखा कि मोबाइल गायब है, इसके बाद कमरा में रखा बक्सा खुला और कपड़ा सब फैला है. बैग गायब है. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने बगल में रहने वाली गोतनी के मोबाइल से फोन किया, तो ऑफ मिला. बाद में फोन करने पर चोर ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी. पीड़ित ने बाइपास थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस ने जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है