ट्रिपल मर्डर केस में तीसरा आरोपित भी गिरफ्तार
patna news: अथमलगोला. थाना क्षेत्र के थांबा गांव के पास तीन फरवरी को चाकू मार कर ट्रिपल मर्डर मामले में फरार तीसरे अभियुक्त गुलशन कुमार को पुलिस ने बेलछी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
अथमलगोला. थाना क्षेत्र के थांबा गांव के पास तीन फरवरी को चाकू मार कर ट्रिपल मर्डर मामले में फरार तीसरे अभियुक्त गुलशन कुमार को पुलिस ने बेलछी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को बाढ़ अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अभिषेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि तीसरा अभियुक्त गुलशन कुमार उर्फ गोलू उर्फ गोला को पुलिस ने बेलछी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया उसके पास से लुटे हुए मोबाइल और अपराध के वक्त पहना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, जिसे अथमलगोला थाना प्रभारी नवीन कुमार और तेज तर्रार महिला पदाधिकारी अर्चना कुमारी सहित बख्तियारपुर पुलिस के कुछ पदाधिकारी के सहयोग से मामले का खुलासा कर दिया.संदिग्ध अवस्था में घूम रहे चार लोग गिरफ्तार
खुसरूपुर. मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान नगर के मियाटोली से संदिग्ध अवस्था में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.आये दिन हो रही चोरी, छिनतई, लूटपाट व अन्य घटनाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस चौकस नजर आ रही है. जानकारों की मानें तो बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है.
स्थानीय व्यापारियों का यह भी कहना है की पुलिस के इस कदम से बजारों में असामाजिक तत्व के जो लोग बेवजह घूमते हैं, रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस के इस अभियान से इसमें कमी आयेगी.पुलिस ने रंजीत कुमार, बिट्टू कुमार, अंकित कुमार, रंजीत साव को गिरफ्तार किया है. सभी मियाटोली निवासी बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है