पटना मेट्रो हादसे में घायल तीसरे मजदूर की भी मौत, ब्रेक फेल होने से तीन मजदूरों पर चढ़ा था लोको पिकअप

Patna Metro Hadsa: पटना विवि के पास मेट्राे टनल में लाेकाेमोटिव मशीन के ब्रेक फेल हाेने से गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर श्याम राम की भी माैत हाे गयी. घटना के बाद उसका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

By Abhinandan Pandey | November 9, 2024 8:09 AM
an image

Patna Metro Hadsa: पटना विवि के पास मेट्राे टनल में लाेकाेमोटिव मशीन के ब्रेक फेल हाेने से गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर श्याम राम की भी माैत हाे गयी. घटना के बाद उसका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान सात नवंबर काे उसकी माैत हाे गयी.

बता दें कि, 28 अक्टूबर की रात की यह हादसा हुआ था. माैके पर ही लाेकाे ऑपरेटर विजय बेहरा और हेल्पर मनाेज बेहरा की माैत हाे गयी थी. घटना में कुल सात लाेग घायल हुए थे. इन्हीं में से छह काे घटना के रात ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी, लेकिन श्याम का इलाज फोर्ड हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी.

मेट्रो कंपनी ने दिया 2 लाख का मुआवजा

श्याम की माैत हाेने के बाद पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराया और परिजनाें काे साैंप दिया. उसके बाद मेट्राे कंपनी ने श्याम की पत्नी के खाते में दाे लाख रुपये का मुआवजा देने के बाद शव काे मेट्राे की गाड़ी से गांव भेज दिया. इस मामले में पीरबहाेर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Also Read: कैसे हुआ शारदा सिन्हा का निधन? जानिए दिल्ली AIIMS ने क्या बताया वजह…

घटना के 11 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी थी. वहीं, मेट्राे की ओर से दावा किया गया था कि मेट्राे प्रशासन भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. खास बत यह है कि किसी की रिपाेर्ट अब तक नहीं आयी है, जबकि घटना के 11 दिन बीत चुके हैं.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version