संवाददाता,पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ””””””””कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम”””””””” का तीसरा चरण चार दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष चार दिसंबर को मुंगेर, पांच दिसंबर को खगड़िया, छह दिसंबर को बेगूसराय एवं सात दिसंबर को लखीसराय और शेखपुरा जिले के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे. राजद प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के अगले चरण में 15 दिसंबर को सुपौल , 16 को सहरसा, 17 को मधेपुरा, 18 को अररिया, 19 को किशनगंज, 20 को पूर्णिया, 21 को कटिहार एवं 22 दिसंबर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि शेष जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जायेगी. ””””””””कार्यक्रता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम”””””””” में जिला के सभी पंचायत इकाइयों के अध्यक्ष, प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी, जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, उक्त जिला के रहने वाले प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के साथ ही सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष भाग लेंगे. पहले दो चरणों की यात्रा में छह जिलों समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका एवं जमुई जिले में यात्रा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है