तीसरा चरण आज किशनगंज से, चौथा चरण 15 से 20 तक
एनडीए कार्यकर्ताओं के जिलास्तरीय सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत गुरुवार को किशनगंज और अररिया जिले से होगी और इसकी समाप्ति 10 फरवरी को होगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/PATNA-landmark-1-1024x683.jpg)
एनडीए कार्यकर्ताओं का जिलास्तरीय सम्मेलन
संवाददाता, पटना
एनडीए कार्यकर्ताओं के जिलास्तरीय सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत गुरुवार को किशनगंज और अररिया जिले से होगी और इसकी समाप्ति 10 फरवरी को होगी. इसके साथ ही चौथे चरण के जिलास्तरीय सम्मेलन की शुरुआत 15 फरवरी को खगड़िया और बेगूसराय जिले से होगी. वहीं, इसकी समाप्ति 20 फरवरी को बांका जिले में होगी. इस दौरान चौथे चरण में 10 जिलों में सम्मेलन संपन्न होगा. यह जानकारी बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी. इसका संचालन जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया.विपक्ष एक-एक सीट के लिए तरसेगा : उमेश
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब तक दो चरणों में एनडीए कार्यकर्ताओं के उत्साह से हमें पूर्ण विश्वास हो चुका है कि 2025 में विपक्षी गठबंधन एक-एक सीट के लिए तरस जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य के उपासक थे. उनकी कर्मभूमि से एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज झूठ फैलाने वाली ताकतों का मंसूबा ध्वस्त करने की संकल्प के साथ हुआ है. ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के मिशन को आम जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है.सम्मेलन उम्मीद से अधिक सफल : दिलीप
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को उम्मीद से अधिक सफलता मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का अभूतपूर्व विकास हो रहा है . राज्य कैबिनेट की बैठक में एक साथ 136 विकास योजनाओं की स्वीकृति अपने आप में ऐतिहासिक कदम है.एनडीए कार्यकर्ता एकजुट : राजू तिवारी
लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक एनडीए के तमाम कार्यकर्ता अब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एनडीए के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निचले स्तर तक जो सामंजस्यता और एकता बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था उसमें हमें बहुत बड़ी सफलता मिली है.एनडीए के प्रति जनता में विश्वास: डॉ अनिल
हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि 19 वर्षों के दौरान जो काम हुए हैं उसको लेकर जनता खासा उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के प्रति आम जनता में विश्वास का भाव उमड़ा है.विपक्ष लड़ाई में दूर-दूर तक नहीं : मदन चौधरी
रालोमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि पांचों दलों के तमाम कार्यकर्ता पूरे मन और ईमानदारी से मिशन 225 के मिशन को कामयाब बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. विपक्ष लड़ाई में दूर-दूर तक नहीं है. मौके पर जदयू के विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ और संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है