कैंपस : जोसा काउंसेलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन तीन घंटे देरी से जारी

देश की आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग का तीसरे राउंड का सीट आवंटन चार जुलाई रात आठ बजे जारी कर दिया गया

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:58 PM

संवाददाता, पटना

देश की आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग का तीसरे राउंड का सीट आवंटन चार जुलाई रात आठ बजे जारी कर दिया गया. पूर्व में दिये गये शेड्यूल के अनुसार यह आवंटन पांच बजे जारी किया जाना था. ऐसे में हजारों स्टूडेंट्स अपने कॉलेज मिलने की संभावना को लेकर लगातार वेबसाइट पर सर्च करते दिखे. स्टूडेंट्स जिन्हें पहली बार इस राउंड में सीट आवंटन हुआ है, उन्हें आठ जुलाई शाम पांच बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. स्टूडेंट्स जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पायी जायेगी, उन्हें नौ जुलाई शाम पांच बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा. अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जायेगी.

बिट्स की च्वाइस फिलिंग में एडिट का अंतिम मौका

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैंपस पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बी-टेक कोर्स की प्रवेश काउंसेलिंग प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स अपनी 12वीं कक्षा की समस्त जानकारी व च्वाइस फिलिंग में हुई गलतियों में एडिट पांच जुलाई रात 10 बजे तक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को इस वर्ष बिटसेट काउंसेलिंग प्रक्रिया में बिट्स के तीनों कैंपस की सारी ब्रांचें मिलाकर 41 ब्रांचेज की च्वाइसेज को भरने का अवसर दिया गया था. आठ जुलाई को पहले राउंड का परिणाम घोषित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version