किसान मोर्चा का आरोप सकरार की उपेक्षा से तीसरा टेंडर हुआ रद्द

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता के आदेश से लिक्विडेटर नीरज जैन द्वारा आयोजित रीगा चीनी मिल की बिक्री का तीसरा टेंडर भी 29 मई को रद्द हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:53 AM

पटना. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता के आदेश से लिक्विडेटर नीरज जैन द्वारा आयोजित रीगा चीनी मिल की बिक्री का तीसरा टेंडर भी 29 मई को रद्द हो गया है. 50 लाख रुपये जमा कर टेंडर जमा करने वाले चारों उद्यमी सुरक्षा मद की शेष राशि 4.5 करोड़ जमा नहीं कर टेंडर से अलग हो गये है, जबकि टेंडर 91करोड़ का था.सुरक्षा मद की राशि मात्र पांच करोड़ थी. बिहार राज्य गन्ना किसान मोर्चा के संयोजक अशोक प्रसाद सिंह, सह संयोजक प्रो (डाॅ) आनंद किशोर ने कहा कि तीसरी बार निविदा रद्द होने के लिए बिहार सरकार सीधे जबावदेह है.डब इंजन की सरकार में हीं 2019-20 सत्र में रीगा चीनी मिल बंद हुआ.आज तक सीएम को एक भी उद्यमी नही मिला.दो वर्षों में तीसरी बार रीगा चीनी मिल का टेंडर रद्द हुआ है. पांच वर्षों से बंद चीनी मिल को चलाने के लिए बिहार सरकार एक भी उद्यमी को आगे नहीं ला सकी.बिहार सरकार रीगा चीनी मिल चालू कराने तथा किसानों के बकाये राशि का अविलंब भुगतान पर ठोस निर्णय नही लेती है, तो गन्ना किसानों की बैठक बुलाकर आंदाेलन को तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version