10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : यूपीएससी 2022 में 68 अभ्यर्थी हुए थे सफल, इस बार मात्र 32 हुए सफल

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में बिहार के 32 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. पिछले साल की तुलना में इस बार काफी कम सलेक्शन हुआ है.

संवाददाता, पटना

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में बिहार के 32 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. पिछले साल की तुलना में इस बार काफी कम सलेक्शन हुआ है. जबकि पिछले साल बिहार से 68 लोग सेलेक्ट हुए थे. इस बार राज्य से 32 सफल स्टूडेंट्स में मात्र एक हिंदी माध्यम के हैं. इनमें से छह बिहारी प्रतिभाओं ने टॉप 100 में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. यूपीएससी सिविल सेवा में 19वें नंबर पर समस्तीपुर के शिवम कुमार रहे, जबकि 23वें स्थान पर गोपालगंज के सौरव शर्मा और 34वां रैंक लाकर जुफिशां हक तीसरे स्थान पर रहीं. औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह का 49वां रैंक रहा. पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी निवासी प्रिया रानी को 69वां रैंक और पटना के ही अन्नपूर्णा सिंह का 99वां रैंक है.

नाम : जिला: रैंक

शिवम कुमार : समस्तीपुर:19

सौरभ शर्मा : गोपालगंज :23

जूफिशां हक : पटना : 34

विरुपाक्ष विश्वास सिंह: औरंगाबाद : 49

प्रिया रानी:पटना : 69

अन्नपूर्णा सिंह : पटना : 99

सिद्धांत कुमार : पटना :114

प्रेम कुमार : औरंगाबाद : 130

सैयद आदील मोहसिन: मुजफ्फरपुर : 157

दीप्ति मोनाली : पटना : 184

सायेम रजा : मुजफ्फरपुर : 188

अनिकेत कुमार द्विवेदी : गोपालगंज : 226

अनुभव : अरवल : 309

अंकुर कुमार : पटना : 344

संस्कृति सिंह : शेखपुरा:355

कृति कामना : पटना : 417

मोनिका श्रीवास्तव : औरंगाबाद: 455

राहुल कुमार: मुजफ्फरपुर: 504

उत्कर्ष राय : समस्तीपुर: 525

राणु गुप्ता:पूर्वी चंपारण:536

चैताली:भागलपुर:565

राजहंस सिंह:रोहतास: 612

यश विसेन:भागलपुर : 624

अन्नू प्रिया राय:पटना:640

विकास कुमार:पटना:666

साक्षी:कैमूर:679

हेमंत कुमार साहू : रोहतास:722

अक्षय रंजुकेश:सीतामढ़ी:733

शहंशाह सिद्दिकी:नरकटियागंज:762

उज्ज्वल प्रकाश:वैशाली:763

सुशांत कुमार:पटना:872

महेश कमार:मुजफ्फरपुर:1016

यूपीएससी में पटना के नौ अभ्यर्थियों को मिली सफलता

पटना के सिद्धांत कुमार को 114वीं, औरंगाबाद के 130, मुजफ्फरपुर के सैयद आदील मोहसिन को 157, पटना की दीप्ति मोनाली को 184, मुजफ्फरपुर के सायेम रजा को 188, गोपालगंज के अनिकेत कुमार द्विवेदी को 226, अरवल के अनुभव को 309, पटना के अंकुर कुमार को 344, शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 355वीं और पटना की कृति कामना ने 417वां रैंक हासिल किया. औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455, राहुल कुमार को 504, समस्तीपुर के उत्कर्ष राय को 525, पूर्वी चंपारण के राणु गुप्ता को 536, भागलपुर की चैताली को 565, रोहतास के राजहंस सिंह को 612, भागलपुर के यश विसेन को 624, भागलपुर की अन्नप्रिया राय को 640, पटना के विकास कुमार को 666, कैमूर की साक्षी को 679, रोहतास के हेमंत कुमार साहू को 722, सीतामढ़ी की 733, नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762, वैशाली के उज्ज्वल प्रकाश को 763, पटना के सुशांत कुमार को 872 और मुजफ्फरपुर के महेश कुमार को 1016वां रैंक हासिल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें