इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा: डॉ अखिलेश सिंह

संवाददाता, पटनाबिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा है. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह बात साफ हो गई है. जनता इस बात को समझ चुकी है कि पीएम मोदी ने संविधान को बदलने की नापाक मंशा पाल रखी है. डॉ सिंह ने यह बातें रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. पटना जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:34 AM

संवाददाता, पटना बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा है. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह बात साफ हो गई है. जनता इस बात को समझ चुकी है कि पीएम मोदी ने संविधान को बदलने की नापाक मंशा पाल रखी है. डॉ सिंह ने यह बातें रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. पटना जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पटना साहिब के उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत के पक्ष में वातावरण तैयार करना था. डाॅ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में हवा बन चुकी है. यही हालत पूरे देशभर में है. विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान ने कांग्रेस द्वारा दी गयी गारंटियों के फायदे के बारे में लोगों को समझाने की सलाह दी. अंशुल अभिजीत ने कहा कि पटना साहिब में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के उद्देश्य से आये हैं. इस बार पटना साहिब से भाजपा को हरा कर दम लेंगे. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार के साथ करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. ये रहे मौजूद इस अवसर पर कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, शशि रंजन, शरवतजहां फातिमा, निधि पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version