प्रमोद झा, पटना : पटना जिले के पटना साहिब व पाटलिपुत्र दो लोकसभा क्षेत्रों में दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के कुल 78,177 वोटर हैं. एक जून को होनेवाले मतदान में ये अगर चाहे तो घर बैठे पोस्टल बैलेट का उपयोग कर वोट कर सकते हैं. जिला प्रशासन ऐसे वोटरों को यह सुविधा मुहैया करायेगा. ऐसे बूथों पर मतदान कक्ष में जाने के लिए रैंप बना जा रहा है, ताकि दिव्यांगों व बुजुर्गों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसके लिए सेक्टर पदाधिकारियों से ऐसे बूथों की सूची पहले मंगायी गयी थी, जहां रैंप की आवश्यकता थी. चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों के लिए घर में वोट देने की सुविधा मुहैया करायी है. इसके लिए ऐसे वोटरों को फॉर्म संख्या 12 डी भर कर बीएलओ को देना है. बीएलओ वोटिंग के दिन वोटर को पोस्टल बैलेट देंगे. वोटर द्वारा वोटिंग कर पोस्टल बैलेट बीएलओ को वापस किया जायेगा.
दीघा विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक वोटर
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दीघा विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 6329 वोटर हैं. बांकीपुर में 4902, कुम्हरार में 4312, बख्तियारपुर में 4085, पटना साहिब में 3740 व फतुहा में 2051 वोटर हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा में मनेर विधान सभा में सबसे अधिक 4495, फुलवारी में 4490, मसौढ़ी में 4323, दानापुर में 4090, पालीगंज में 3878 व विक्रम में 3798 ऐसे वोटर हैं.मसौढ़ी विस क्षेत्र में सबसे अधिक 3685 दिव्यांग वोटर
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 3685 दिव्यांग वोटर हैं. दानापुर में 2673, विक्रम में 2659, पालीगंज में 2540, फुलवारी में 2090 व मनेर में 1428 दिव्यांग वोटर हैं. पटना साहिब में सबसे अधिक बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 3121, दीघा में 2518, फतुहा में 2229, कुम्हरार में 2009, पटना साहिब में 1517 व बांकीपुर में 1215 दिव्यांग वोटर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है