क्वारेंटिन सेंटरों में रहने वालों को 21 दिन बाद मिलेंगे न्यूनतम एक हजार, तैयारी करें अधिकारी : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जो प्रवासी मजदूर क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे हैं, उन्हें किराये की राशि और पांच सौ रुपये या न्यूनतम एक हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने से संबंधित पूरी तैयारी कर लें, ताकि क्वारेंटिन अवधि (21 दिन) के समाप्त होते ही उन्हें सहायता राशि मिल सके. मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 2:05 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जो प्रवासी मजदूर क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे हैं, उन्हें किराये की राशि और पांच सौ रुपये या न्यूनतम एक हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने से संबंधित पूरी तैयारी कर लें, ताकि क्वारेंटिन अवधि (21 दिन) के समाप्त होते ही उन्हें सहायता राशि मिल सके. मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जल्द-से-जल्द लाने की व्यवस्था की जाये, क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसी जगहों से आ रहे हैं, जहां कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा है. ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाने में देरी होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के स्तर से प्रवासी मजदूरों को लाने की मजबूत व्यवस्था की गयी है. लोगों को छिपकर या पैदल आने की जरूरत नहीं है. स्टेशन और सीमा पर पहुंचे लोगों को बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने घर तक जाने के लिए पैदल नहीं चलें. पैदल चल रहे लोग नजदीकी थाने या प्रखंड में सूचना देने पर उन्हें वाहनों के माध्यम से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था है. सीएम ने निर्देश दिया कि क्वारेंटिन केंद्रों पर समुचित व्यवस्था रखी जाये, ताकि क्वारेंटिन केंद्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासी मजदूर भी क्वारेंटिन केंद्रों में अनुशासन बनाये रखें. जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाये रखने में वे सहयोग करें. क्वारेंटिन अवधि में नियमों का पालन कर वे स्वयं और अपने परिवार के साथ पूरे समाज को सुरक्षित रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पंचायतों की तरफ से सभी ग्रामीण परिवारों को मास्क और साबुन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मास्क का सभी लोग जरूर प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को स्वयं जागरूक रहने और लोगों को भी जागरूक करते रहने का आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से कहा कि सचेत और सतर्क रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. लोग घबराएं नहीं, सचेत और सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि जब भी कठिन समय आया है, सभी लोगों ने मिल-जुलकर संकट का सामना किया है. सीएम ने विश्वास जताया कि सभी लोगों के सहयोग से इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version