13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर से आये जिन लोगो में लक्षण मिले, उनकी तुरंत कराएं जांच : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आ रहे सभी लोगों की स्क्रीनिंग करायी जाये और जिनमें लक्षण मिले, उनकी तुरंत टेस्टिंग करायी जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राज्यों के साथ समन्वय बनाया जाये, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को कोई समस्या नहीं हो.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आ रहे सभी लोगों की स्क्रीनिंग करायी जाये और जिनमें लक्षण मिले, उनकी तुरंत टेस्टिंग करायी जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राज्यों के साथ समन्वय बनाया जाये, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को कोई समस्या नहीं हो. मुख्यमंत्री रविवार को मुख्य सचिव समेत अन्य सभी वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में कोरोना की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों और दूसरे राज्य से लौट रहे लोगों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई.

सीएम ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों को जिला मुख्यालय और संबंधित प्रखंड क्वारेंटिन सेंटर तक भेजने के लिए उपलब्ध कराये जा रहे वाहनों को सैनिटाइज कराएं और उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रखंड और पंचायत स्तरीय स्कूल क्वारेंटिन सेंटरों पर भोजन, आवास, चिकित्सकीय सुविधा समेत अन्य की गुणवतापूर्ण व्यवस्था रखें. शौचालय और स्नानागारों की भी पर्याप्त व्यवस्था हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो.

इसकी लगातार निगरानी भी करते रहें. सीएम ने कहा कि जीविका और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्तर से चिह्नित लोगों को प्रति परिवार के खातों में एक-एक हजार रुपये जल्द ट्रांसफर करते हुए सभी पात्र लाभुकों को राशन कार्ड जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही राशन कार्ड के लंबित, त्रुटिपूर्ण, अस्वीकृत आवेदन, जो जांच के बाद सही पाये गये हैं, उनके भी खातों में एक-एक हजार रुपये जल्द ट्रांसफर किया जाये.

राज्य में चिह्नित किये गये 3,420 लोग मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर अब तक एक करोड़ पांच लाख 80 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है. इनमें 5.76 करोड़ व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. इनमें 3420 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी लोगों के सैंपलों की जांच करायी जाये और प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि तेजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. घबराएं नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में 25% कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, इसलिए कोरोना से घबराएं नहीं. लॉकडाउन के दौरान घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें