डेढ़ दशक तक गरीबों के खाली बर्तन की आवाज नहीं सुनने वाले आज राजनीति के लिए पीट रहे थाली: संजय सिंह
डेढ़ दशक तक गरीबों के खाली बर्तन की आवाज नहीं सुनने वाले आज राजनीति के लिए पीट रहे थाली: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को कहा है कि डेढ़ दशक तक बिहार में शासन करने वाले जिस दल को गरीबों के खाली बर्तन की आवाज सुनायी नहीं दी वह आज राजनीति के लिए थाली पीटने निकला. इनका मकसद थाली बजाकर गरीबों को एक बार फिर से ठगने का था, लेकिन बिहार की जनता ने भ्रष्टाचारियों की इस मुहिम को सफल नहीं होने दिया.
संजय सिंह ने कहा कि देश के बेरोजगारों, श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, युवाओं का हक 15 साल तक मार कर खुद बेनामी संपत्ति के साम्राज्य पर बैठने वाले क्या जनता के सवालों का जवाब दे पायेंगे? बिहार की गरीब जनता ने 15 वर्षों तक जिस शारीरिक, मानसिक, आर्थिक प्रताड़ना को झेला है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता.
जंगलराज टैक्स चुकाने का दर्द जनता आज भी याद करती है. बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था की स्थिति को चौपट करने वाले आज फिर से जनता के सामने आरजू मिन्नत कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसकी चर्चा चारों तरफ है. वे एनडीए के सर्वमान्य चेहरा हैं.