अब भूमिदान करने वाले भी बन पायेंगे पंप ऑपरेटर : मंत्री
पंचायती राज विभाग की 58003 वार्डों की 70157 जलापूर्ति योजनाओं का हस्तांतरण पीएचइडी को कर दिया गया है.- पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा अगले छह माह में सभी जलापूर्ति योजनाएं होंगी दुरुस्त
– पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा अगले छह माह में सभी जलापूर्ति योजनाएं होंगी दुरुस्त संवाददाता, पटना पंचायती राज विभाग की 58003 वार्डों की 70157 जलापूर्ति योजनाओं का हस्तांतरण पीएचइडी को कर दिया गया है. अब इन सभी वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचइडी की होगी. अगले छह में सभी बंद पड़ी या खराब योजनाओं को चालू करा लिया जायेगा और लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा. ये बातें बुधवार को पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं है.उन्होंने कहा कि विभाग इसको लेकर मेंटेनेंस और संचालन पॉलिसी बनी है, जिसमें अब वैसे लोगों को पंप ऑपरेटर बनने में प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होंने भूमिदान किया होगा. वहीं, पहले से काम करने वाले पंप ऑपरेटर का काम असंतोषजनक रहेगा, तो अब वार्ड सदस्य के उस जगह पर गांव के किसी भी व्यक्ति को पंप ऑपरेटर बनाया जायेगा. मंत्री ने कहा पंचायती राज विभाग द्वारा पंप ऑपरेटरों का मानदेय प्रति योजना प्रतिमाह दो हजार रुपये की दर से पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, प्रतिमाह में 2500 रुपये बिजली बिल का भुगतान भी पंचायत के माध्यम से होगा. मंत्री ने कहा कि इसके लिए कैबिनेट से इस योजना में 2028 तक के लिए 3611.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. निगरानी समिति का होगा गठन मंत्री ने कहा कि डीएम की अध्यक्षता में समन्वय,निगरानी, निधि हस्तातंरण के लिए उपविकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा. समिति समय-समय पर अनुरक्षक के भुगतान, बिजली बिल का भुगतान, रखरखाव की समीक्षा करेगी. इनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. समय पर पूरा होगा काम , निकाला गया टेंडर मंत्री ने कहा कि योजना के रखरखाव एवं पंप कार्य से संबंधित शिकायतों का निष्पादन पीएचइडी अधिकारियों के माध्यम से प्रमंडल के स्तर पर होगा. जिसके निष्पादन के लिए समय सीमा तय की गयी है. वहीं, जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों के लिए टॉल फ्री नंबर 18001231121 एवं वाट्सएप नंबर 8544429024 का प्रचार प्रसार करेंगे, ताकि लोगों को शिकायत व सुझाव देने में परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर सभी डेंटर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा, ताकि अगले साल गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है