सोशल मीडिया पर हथियार का वीडियो डालने वाले दस गिरफ्तार
patna news: दानापुर. सोशल मीडिया पर हथियार व गोली चलाने का लाइव वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार कर शक्ति प्रदर्शन व गिरोह में नये सदस्य बनाने वाले किंग्स ऑफ गिरोह के दस बदमाशाें को गिरफ्तार किया गया है.
दानापुर. सोशल मीडिया पर हथियार व गोली चलाने का लाइव वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार कर शक्ति प्रदर्शन व गिरोह में नये सदस्य बनाने वाले किंग्स ऑफ गिरोह के दस बदमाशाें को गिरफ्तार किया गया है. रूपसपुर थाने के रूकनपुरा एक रिसॉर्ट के मैदान से रविवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, सात गोली और आठ मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने सोमवार को रूपसपुर थाने में पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि किंग्स ऑफ कालिया गिरोह पटना जिले में संचालित किया जा रहा है. गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य रूकनपुरा एक रिसॉर्ट के पास मैदान में शक्ति प्रदर्शन करने के लिए जुटे हैं जहां हथियार लहराते हुए फिल्मी गानों पर रिल्स बनाया और गिरोह में नये सदस्यों को जोड़ेंगे. सूचना पर एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ रविवार को रूकनपुरा एक रिसॉर्ट के पास मैदान में छापेमारी कर गिरोह के मुख्य सरगना आदित्य सिंह उर्फ खुशी व दीपू कुमार उर्फ अंकित समेत दस गैंग के सदस्यों को दो देशी कट्टे, सात कारतूस, आठ मोबाइल व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आदित्य सिंह उर्फ खुशी व दीपू पर रूपसपुर व दानापुर समेत अन्य थाने में रंगदारी, आर्म्स, लूट व डकैती का मामला दर्ज है. गिरफ्तार आदित्य सिंह उर्फ खुशी रूकनपुरा बिकानेर के बगल वाली गली में, दीपू कुमार उर्फ अंकित दाउदपुर थाना शाहपुर, सौरभ कुमार विजय नगर रूपसपुर, गौरव कुमार विजय नगर रूपसपुर, मनीष कुमार बोर्ड कॉलोनी शास्त्रीनगर, हैप्पी कुमार नवनीत कॉलोनी नितिवाग रूकनपुरा, कुमार सुजल गांधी मूर्ति शास्त्रीनगर, राहुल कुमार रामजयपाल नगर गोला रोड रूपसपुर, गोलू कुमार इन्द्रपुरी पाटलिपुत्रा व दीपक कुमार रूकनपुरा मुसहरी रूपसपुर निवासी हैं. एएसपी ने बताया कि पूर्व में गिरोह के सन्नी कुमार, रौनक उर्फ रिस्की, लाडला उर्फ प्रियांश राज, छोटू कुमार व निशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है