बख्शे नहीं जाएंगे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, बिहार सरकार ने कार्रवाई के दिये निर्देश

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से बिहार सरकार सख्ती से निपटने जा रही है. बिहार सरकार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अथवा फेक न्यूज प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी.

By Rajat Kumar | May 2, 2020 11:56 AM

पटना : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से बिहार सरकार सख्ती से निपटने जा रही है. बिहार सरकार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अथवा फेक न्यूज प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को ये निर्देश दिये है.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लगातार साढ़े पांच घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संक्रमण के बचाव कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में कई राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिये.

गौरतलब है कि केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बिहार वापस लौटने को लेकर नीतीश सरकार ने अहम फैसला लिया है. बिहार सरकार , ऐसे जो भी लोग बिहार की सीमा पर पहुंचेंगे, उनके लिए हर स्तर पर तैयारी कर रही है. बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावाना को देखते हुए पंचायती स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूरी तैयारी का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये साथ ही इन सेंटरों पर गुणवत्तापूर्ण सुविधायें भी सुनिश्चित करने को कहा. बिहार सरकार, ऐसे जो भी लोग बिहार की सीमा पर पहुंचेंगे, उन्हें बस सेवा मुहैया कराकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. सीएम ने प्रवासी मजदूरों का स्किल सर्वे कराने का भी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, जिससे उनकी छमता का उपयोग हो सके और उनके स्किल के आधार पर उन्हें काम भी दिया जा सके.

बिहार में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है. गुरुवार को बिहार में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 425 थी. वही राज्य में अब तक कोरोना से तीन व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version